अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार अंतर्गत चिल्ड्रन पाराडाइज स्कूल लातेहार के प्रांगण में आनलाईन सदस्यता अभियान के नियमित एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विनीत पांडे ने किया है एवं इसका संचालन जिला सदस्यता प्रमुख रमेश उरांव ने किया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 14 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक चलने वाले ऑनलाइन सदस्यता अभियान पर चर्चा किया
गया.
लातेहार जिला के नए छात्रों को A.B.V.P से जुड़ने के लिए यहाँ रजिस्टर कर www.abvp.org जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, इस बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान ऑनलाइन लक्ष्य को कैसे पूर्ण किया जाए इस पर विचार किया गया.
इस बैठक में लातेहार जिला संयोजक कुमार नवनीत, जिला सहसंयोजक नागमणि कुमार सदस्यता जिला प्रमुख रमेश उरांव, जिला एस एफ डी प्रमुख बृजकिशोर टाना भगत ,अरुण उपाध्याय मिलन शुक्ला ,कमलेश उरांव,अभय कुमार,कुलदीप गुप्ता,कौशल कुमार,दीपेश पांडेय,सुजीत कुमार,रामबीर सिंह,आयुष राज ,गौतम सिंह, विक्रांत सिंह ,अभिषेक कुमार ,रितिक ठाकुर, निर्मल कुमार, अरविंद कुमार आनंद कुमार ,सोनू गुप्ता ,विशाल कुमार, समेत आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।