लातेहार : निष्पक्ष,सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव प्रशासन की प्राथमिकता
जिशान कमर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
सभी बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनरूप पूरा करने की कही बात
आचार संहिता उल्लंधन को लेकर 19 एसएसटी एवं 9 एफएसटी रख रहे है नजर
दिव्यांग मतदाताओं के लिए पलामू आयुक्त प्रेक्षक नियुक्त
सुरक्षा के लिए 50 कंपनी पहुंचे लातेहार
166 बूथों पर होगी वेबकांसटिंग
30 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने अपने कार्यालय वेश्य में रविवार को प्रेसवार्ता की एवं मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी एवं जिले के सभी मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान के दिन अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की।
प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि जिले में निष्पक्ष,सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथों पर पुरी सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 50 कंपनी पहुंच गई है एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम को लेकर और कंपनी आ रहे है।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिले के 166 बूथों पर बेवक्रांस्टिंग कराया जा रहा है वही अन्य बूथो पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है।
बताया कि चुनाव आचार संहिता को लेकर जिले में 19 एसएसटी एवं 9 एफएसटी कार्य कर रहे है जो लगातार चेकनाका के पास पूरी पारदर्शीता के साथ जांच कर रहे है।
उन्होंने बताया कि जिले के नए मतदाता 28645 जोड़े गए है वही मनिका एवं लातेहार विधान सभा में कुल 388999 मतदाताओं के पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र है।
जबकि जिले में 916 ऐसे मतदाता है जिनका ब्रेन फोटो वोटर कार्ड बनाया गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री कमर के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी मतदाताओं को मतदाताओं के बीच बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे जो भी मतदाता है जिनका अबतक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है वे 1950 में शिकायत कर सकते है। प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए पलामू आयुक्त मनोज कुमार झा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9431188295 है। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से 30 नवंबर को होेने वाले मतदान को त्योहार के रूप में मनाने एवं जिले में शतप्रतिशत मतदान हो इसको लेकर मतदान के दिन बूथ पर पहुंच कर मतदान करने की अपील की।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,डीपीआरओ रोहित कंडुलना मौजूद थे