शौचालय निर्माण की गड्ढा खोदवाया लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह से, राशि भेज दी जल सहिया के खाते में।
पी.एच.डी विभाग पर शौचालय का गड्ढा खोदवाकर पैसा के लिए दौड़ाने का लगाया आरोप।
चंदवा:-
निर्मल ग्राम अलौदिया की
लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने शौचालय निर्माण की राशि समूह के खाते में भेजने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त को पत्र सौंपा है, पत्र बीडीओ को भी दिया गया है, पत्र में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने कहा है कि अलौदिया में घर – घर सर्वेक्षण कर पूरे पंचायत में सभी जरूरतमंद लोग को शौचालय का फार्म भरकर जुलाई 2019 में 103 तथा अगस्त 2019 में 138 लोगों का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चंदवा के प्रखंड कोडिनेटर बिमल उराँव को सौंपा गया था जो पास होकर लिस्ट सितम्बर 2019 में हमलोग को मिला था,
उसके बाद हमलोगों से समूह का खाता संख्या मांगा गया, हमलोग पासबुक की छाया प्रति दिए जिसका खाता संख्या 590210110000963 थी, एक महीने बाद प्रखंड कोडिनेटर द्वारा बोला गया कि यह खाता संख्या ग़लत है दूसरा खाता खोलवाकर दिजिए फिर जल्दबाजी में दूसरा खाता खोलवाकर दिया गया जिसका खाता संख्या 590210210000089 है, मार्च 2020 में मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा शौचालय का काम करने को कहा गया, हमलोगों द्वारा बोला गया कि हमलोगों के खाता में पैसा नही आया है पैसा आने के बाद काम करवाएंगे,
इसपर मुखिया पंचायत सेवक द्वारा बोला गया कि आप लोग काम करवाइये खाता में पैसा डलवाना हमलोगों का काम है, हमलोग लगभग एक सप्ताह काम करवाए इसके बाद लॉकडाउन हो गया, हमलोगों ने समूह के बचत राशि को खाते से निकाल कर मजदूरों का भुगतान किया, शौचालय निर्माण का राशि हमलोगों के समूह के खाते में नही डालकर जल सहिया के खाता में भेज दिया गया, जबकि इसके पूर्व 100 से अधिक शौचालय का पैसा जल सहिया के खाता में भेजा जा चुका है वह भी कार्य अधूरा है, इस शौचालय निर्माण के पैसे के लिए हम महिलाओं को बार बार दौड़ाया परेशान किया जा रहा है, पांच महीने तक राशि का उपयोग नही किया गया यह राशि लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह के अंतर्गत आया रहता तो शौचालय का काम अबतक पूर्ण हो जाता,
जल सहिया के खाता में मार्च 2020 में ही पैसा आया है लेकिन अभी तक एक भी शौचालय का काम नहीं हुआ है, इधर दो दिनों से जल सहिया द्वारा काम लगाया गया है, ज्ञापन में शौचालय निर्माण के लिए लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह के खाते में
राशि ट्रांसफर करने की अनुरोध की गई है, पत्र में समूह की अध्यक्ष किरन देवी, सचिव हुलास देवी, कोषाध्यक्ष तारा देवी के हस्ताक्षर अंकित है।