पत्थलगांव: विश्व के प्रथम आदिवासी कलाकार झुरनी उरांव और लूथर तिग्गा
जिनकी फ़िल्म 1958 में रिलीज हुई
थी उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए जशपुर जिले के झरना आर्ट्स ग्रुप द्वारा एक एलबम
फ़िल्म बनाया जा रहा है जो कि जशपुर जिले के सन्ना, बगीचा, कुनकुरी, पत्थलगांव के अलावा सरगुजा के मैनपाठ, दरिमा जैसे खूबसूरत स्थान पर फिल्माया गया है,
फ़िल्म के
प्रोड्यूसर/डायरेक्टर इनुस कुजूर ने बताया कि इस एल्बम को हमने बहुत ही मेहनत और
शिद्दत से बनाने की कोशिश की है और उम्मीद करते हैं कि इसे दर्शकों का भरपूर प्यार
मिलेगा, और यह एलबम बहुत जल्द
रिलीज किया जाएगा, इस एल्बम में
मुख्य अभिनेता दिनेश देवा और अंकिता खलखो हैं जो कि नागपुरी और कुडुख फ़िल्म जगत के
जाने माने कलाकार हैं, इन्होंने इस
एल्बम में झुरनी उरांव और लूथर तिग्गा की भूमिका निभाई है,, फ़िल्म के अभिनेता दिनेश देवा ने बताया कि इस एल्बम की
शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत ही मन लगाकर काम किया है साथ ही दर्शकों को इस
एल्बम को देखने और इसके गाने सुनने में बेहद सुखद अनुभूति होगी,, इस एल्बम को बनाने में मुख्यरुप से डायरेक्टर
ऑफ फोटोग्राफी सुरेंद्र कुजूर, सहयोगी दीपक
श्रेष्ठ, कलाकार – दिनेश देवा, अंकिता खलखो, संगीत – भीमसुमन जशपुर,
गायक – सकलदीप किंडो, डायरेक्टर
प्रोड्यूसर – इनुस कुजूर/
श्रीमती नीलम कुजूर, प्रोडक्सन मैनेजर
– रोहित यादव, विशेष सहयोगी – जीवन सिंह, श्रद्धा भगत
(एक्टर – गायिका) का सहयोग रहा है।