लोहरदगा
लोहरदगा:-उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज बकरीद-2020 में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 01.08.2020 को बकरीद का त्यौहार मनाया जायेगा। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को स्वयं सतर्क रहते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कोविड-19 के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत मार्गनिदेशों का भी अनुपालन करने का निदेश दिया गया। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बैठक में निम्न निदेश दिये गयेः-
- प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी शांति समिति की बैठक में गणमान्य व्यक्ति जो सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हो, को अवश्य बुलायेंगे एवं उनसे अनुरोध करेंगे कि वे लोगों से वर्तमान कोविड-19 महामारी के वैश्चिक प्रसार को देखते हुए समाज में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन एवं मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग हेतु प्रेरित करेंगे, यह भी प्रचारित किया जाय कि मास्क नहीं पहनना अपराध की श्रेणी में आयेगा तथा ऐसा करने वालों पर अर्थ दण्ड भी लगाया जा सकता है। उनसे यह भी प्रचारित कराने का अनुरोध किया जाय कि वर्तमान कोविड-19 महामारी को देखेते हुए मस्जिद में अधिकतम पांच व्यक्ति ही नमाज अदा करेंगे एवं अन्य सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे।
- कुर्बानी के समय प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
- असामाजिक तत्वों/अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाय, विशेषकर सोशल मीडिया( व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक) पर लगातार निगरानी की आवश्यकता होगी। आवश्यक हो तो असामाजिक तत्वो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाय। पूर्व में कोई घटना घटित हो तो उसका भी ध्यान रखा जाय।
- सिविल सर्जन, लोहरदग़ा जिला मुख्यालय एवं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में चैबीसों घंटे चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
- कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लोहरदगा ग्रामीण क्षेत्रोमें स्थित सभी खराब चापाकलों की मरम्मति सुनिश्चित करायेंगे।
- कार्यपालक अभियंता, लोहरदगा नगर पर्षद शुद्ध पेयजलापूर्ति एवं नगर की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
- कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, लोहरदगा को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करायेंगे।
- जिला पशुपालन पदाधिकारी, लोहरदगा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ अपने पदस्थापन मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करेंगें एवं स्थिति पर नजर बनाये रखेगे।
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि जिन स्थानों में प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता हो तो अविलंब प्रस्ताव समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
- प्रतिनयुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी हमेशा सतर्क रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे।
- अनुमडल पदाधिकारी, लोहरदगा/अनुमडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर लगातार निगरानी रखेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारण एवं कोविड-19 सामान्य नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा,उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी ज्योति झा, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक एआई उरांव, लोहरदगा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग, अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, एसडीपीओ जितेंद्र सिंहऔर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर उपस्थित थे।