लातेहार:-
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य की बारी-बारी समीक्षा की।
उपायुक्त जिशान कमर ने सबसे पहले राज्य से बाहर आने वाले व्यक्तियों को बिना ई-पास के प्रवेश की अनुमति नहीं देने का सख्त निर्देश दिया एवं जो भी राज्य के सीमा से बाहर से व्यक्ति जिले में प्रवेश करेंगें उन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने वाहन कोषांग में कंट्रोल रूम गठित कर राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर के द्वारा जिले में कोरोना की सैंपल जांच में तेजी लाने एवं कोविड केयर सेंटर में रहने वाले मरीजों को दवा एवं भोजन ससमय मिले इसे सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,डीटीओ बंधन लांग समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।