लातेहार:-
समाहरणालय के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जिशान कमर ने की। बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उसके रोक-थाम को लेकर रणनीति बनायी गई एवं उपायुक्त श्री कमर के द्वारा अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही गई।
बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पूर्व में किए गए कार्य एवं उस पर होने वाले व्यय की जानकारी दी गई जिसके बाद प्राधिकार समिति के द्वारा क्रय किए गए राशि को अनुमोदित किया गया। बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर राजहार स्थित कोविड सेंटर बनाया गया है जिसकी क्षमता 108 बेड की है एवं पांच सीसीसी, विभाग के द्वारा अधिसूचित है जिसमें 140 बैड की क्षमता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते जिले में बालिका छात्रावास एवं आश्रय गृह को अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
उपायुक्त श्री कमर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान जिले में लगभग 27 हजार प्रवासी श्रमिक आए है जिसमें 5689 श्रमिको को ड्राईफूड का पैकेट उपलब्ध कराया गया है बाकि शेष श्रमिको के लिए एक करोड़ आवंटन की मांग विभाग से की गई है आवंटन मिलते ही श्रमिको के बीच राशन वितरित कर किया जाएगा।
बैठक के दौरान आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीजों को पौष्टिक भोजन के अतरिक्त बोतल बंद पानी,काढ़ा ,फल,दूध समेत अन्य पौष्टिक भोजन तीन टाइम देने को लेकर दो सौ रूपये घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के दौरान सेंटर में सुविधा उपलब्ध करवाने एवं संक्रमित मरीजों को दवा एवं उपचार सामग्रियों की भी घटोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में जिप अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुझाव दिया गया ।
जिस पर उपायुक्त श्री कमर ने अमल करने की बात की कही। मौके पर जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी,उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,डीएफओ वेद प्रकाश कंबोज, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीएसपी डा कैलास करमाली,डीटीओ बंधन लांग,डीएसई छठु विजय सिंह,नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार,पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार,पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर,भवन निर्माण विभाग के एसडीओ,अरूण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।