पलामू : शुक्रवार को केरल उड़ीसा व धनबाद से 298 प्रवासी मजदूर पहुंचे पलामू
चियांकी एयरफील्ड में सभी मजदूरों कि हुई मेडिकल स्क्रीनिंग,14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश
सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को कुल 298 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे।जहां स्थानीय चियांकी एयरफील्ड पर जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया।इससे पूर्व 163 मजदूर केरल से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से देवघर के जसीडीह स्टेशन पहुंचे।
वहां से पलामू जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध बस पर सवार होकर सभी मजदूर चियांकी पहुंचे।इसी तरह उड़ीसा के मयूरभंग से बस के माध्यम से 35, उड़ीसा के ही क्योंझर जिले से 65 एवं धनबाद से 35 मजदूर चियांकी पहुंचे।इस दौरान चियांकी हवाई अड्डे में बनाए गए सहायता केंद्र में मौजूद प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूरों का स्वागत किया।
विभिन्न बसों के माध्यम से 298 मजदूर पहुंचे पलामू
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पड़ोसी राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने हेतु बसों की व्यवस्था की गई है।सभी मजदूर इन्हीं बसों (सम्मान रथ)से चियांकी पहुंचे।चियांकी पहुंचते ही इन सभी को पानी पर बिस्किट दिया गया इसके अलावे भी मजदूरों के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।
सामाजिक दूरी के पालन हेतु सभी काउंटर्स के आगे सर्किल बनाकर चिन्हित किया गया था।
विभिन्न काउंटर्स पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने मजदूरों का किया मेडिकल स्क्रीनिंग
चियांकी स्थित सहायता केंद्र में मजदूरों की स्क्रीनिंग के लिए कई काउंटर्स पर चिकित्सकों की टीम को लगाया गया था। चिकित्सकों द्वारा सभी मजदूरों की जांच की गई एवं मास्क भी उपलब्ध कराया।
मौजूद चिकित्सकों द्वारा मजदूरों में सर्दी, भुखार जैसे लक्षणों की जांच की गई।जांच के बाद ठीक पाए जाने पर मजदूरोंb के हाथों में होम क्वारांटिन का मोहर लगा उन्हें होम क्वारांटिन में भेजा गया।
सभी मजदूरों को 14 दिनों तक होम क्वारांटिन में रहने को कहा गया है।साथ ही साथ काउंटर पर मजदूरों से आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल कराया गया।
सभी प्रवासी मजदूर भाइयों को सकुशल घर पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी: उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में फंसे पलामू के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने सभी ऐसे प्रवासी मजदूरों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वो घबराए नहीं सिर्फ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रवासी मजदूरों के परिजनों को चियांकी हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन आने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन उन सभी मजदूर भाइयों का ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
चियांकी हवाई अड्डा में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम मजदूरों कि समस्या को समाधान करते दिखाई दिए।
वो मजदूरों कि मेडिकल स्क्रीनिंग से लेकर संबंधित गृह प्रखंड पहुंचाने को लेकर सक्रिय नजर आए।
कोविड-19 से संबंधित समस्या पर यहां करें संपर्क
कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077
सायं 7:00 बजे से अगले दिन प्रातः 7:00 बजे तक आवागमन/परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित