देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों व पंचायतों में हर बुधवार और शनिवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजनः उपायुक्त….*
सरकार के मुख्य सचिव के निदेश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने, पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं शिकायत समाधान हेतु प्रखण्ड, पंचायतवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसके तहत उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मौके पर समस्या समाधान के अलावा संबंधित अधिकारी आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी देगें और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी भी कार्यक्रम के माध्यम से सभी को देंगे।
इसके अलावा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया है कि उक्त कार्यक्रम, हेतु अपने-अपने प्रखण्ड मुख्यालय में आवश्यक व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठा सके। कार्यक्रम को लेकर उन्होंने प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने विभागों के योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को देने, योजना संबंधी शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर निदेशित किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर सभी विभाग के पदाधिकारी, अभियंता को अपने-अपने विभागों के नोडल पदाधिकारी को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित का निदेश दिया गया है।
कार्यक्रम के माध्यम से मौके पर समस्याओं का समाधान करने का किया जायेगा प्रयासः उपायुक्त
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कार्यक्रम में सरकार के जनहितकारी योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा।
इसके अलावे जिला में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान के मामलों का निष्पादन। आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं पारा शिक्षको, मदरसा शिक्षको एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षको के लंबित वेतन भुगतान से जुड़े मामले।
इसके अलावे विभिन्न योजनाओं में ग्राम्य स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावों के विरुद्ध भुगतान से जुड़े मामलों का निष्पादन।
साथ ही विभिन्न विभागों में कार्यरत पंचायत, प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों, अनुबंध कर्मियों का देय भुगतान की समीक्षा और निष्पादन।
विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना, कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति, निष्पादन और समीक्षा की जायेगी।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखण्डों में किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर तिथि, दिन, समय और स्थान निम्नांकित तरीके से सुनिश्चित किया गया है
- दिनांक 01.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से सारवां प्रखण्ड मुख्यालय एवं अपराह्न 2 बजे से सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 05.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से देवघर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 08.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से देवीपुर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 12.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से मोहनपुर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 15.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से मधुपुर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 19.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से करौं प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 22.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से मारगोमुण्डा प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 26.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से सारठ प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी है।
- दिनांक 29.02.2020 को पूर्वा0 11 बजे से पालोजोरी प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यक्रम निर्धारित की गयी हैं