लातेहार : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को राजस्व संग्रहण,नीलाम पत्र एवं भू-अर्जन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जिशान कमर ने की।
बैठक में उपायुक्त जिशान कमर ने विभागवार राजस्व वसूली की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को सरकार की ओर से मिले लक्ष्य के अनरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री कमर ने विभागीय पदाधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया,साथ ही लक्ष्य के अनरूप वसूली नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही है।
बैठक में निबंधन की समीक्षा कर उपायुक्त श्री कमर के द्वारा अवर निबंधक को निबंधन की रिर्पोट तैयार कर 15 दिनों के अंदर सौंपने का निर्देश दिया वही समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर विवाह निबंधन को लेकर प्रत्येक अंचल में कैंप लगाने की भी बात कही।
बैठक में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा सभी सरकारी भूमि पर दो दिनों के अंदर बोर्ड लगाने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया l
उन्होने अंचल अधिकारी को, सभी सरकारी भूमि में बोर्ड लगाने के पश्चात, बोर्ड लगाये जाने का सत्यापन प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया ।
परिवहन विभाग की समीक्षा कर उपायुक्त श्री कमर ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चला कर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जाँच करने ,वाहन प्रदूषण की जांच करने,सभी पेट्रोल पंप में सी.सी.टीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होने राजस्व वसूली को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा दाखिल-खारीज के सभी मामले को अविलंब निष्पादित करने समेत नीलाम पत्र,भू -अर्जन,विद्युत विभाग के मामलों, मद्य निषेध एवं एसी -डीसी बिल की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,एस.डी.ओ सागर कुमार,डी.टी.ओ बंधन लांग,नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना,जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित,जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी,जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता,अरूण कुमार,उमा शंकर,अनुज विश्वकर्मा समेत सभी अंचल के सीओ एवं पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
ग्राम प्रधान के मानदेय का भुगतान नहीं करने पर सीओ से स्पष्टीकरण
उपायुक्त जिशान कमर ने राजस्व संग्रहण की बैठक में ग्राम प्रधान को दिए जाने वाले मानदेय की राशि होने के बावजूद ससमय भुगतान नहीं किए जाने पर लातेहार,मनिका एवं हेरहंज के अंचल अधिकारी को स्पष्टीकरण किया एवं अंचल अधिकारी को अविलंब ग्राम प्रधान का मानदेय भुगतान कर रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया।