लातेहार : समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जिशान कमर ने की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला के विकास में जो भी समस्याएं आ रही हो पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर सभी विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करें ताकि सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विकास योजनाओं का जो उदेश्य है उसकी सार्थकता सिद्ध हो सके। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने बारी-बारी से विभागवार पदाधिकारियों से संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली एवं सभी पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर जिले के विकास में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं ऐसा करने पर संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेवार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,डीएफओ वेद प्रकाश कंबज,एसी आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,लातेहार एसडीओ सागर कुमार,महुआडांड़ एसडीओ सुधीर कुमार दास,डीएसई छठु विजय सिंह,सीएस डा एसपी शर्मा,डीटीओ बंधन लाॅग,नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित,जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो,भूमि संरक्षण पदाधिकारी एसपी राम,विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार,जेएसएलपीएस के डीपीएम,सचिन साहू समेत जिले के विभागीय पदाधिकारी ,सभी बीडीओ,सीओ समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
राइट टू सर्विस के तहत म्यूटेशन नहीं करने पर बारियातू एवं हेरंहज सीओ पर लगा पांच हजार का जुर्माना
जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा जिले के अंचलों में म्यूटेशन कार्य की समीक्षा की गई। जिसमें राइट टू सर्विस के तहत ससमय म्युटेशन नहीं करने पर बारियातू एवं हेरहंज सीओ पर पांच हजार का जुर्माना लगाया एवं अविलंब कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त श्री कमर के द्वारा सभी सीओ को राइट टू सर्विस का पालन करने का निर्देश दिया गया एवं ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मध्यान भोजन जांच को लेकर कमेटी गठित
उपायुक्त जिशान कमर ने मध्यान भोजन की जांच को लेकर जिलास्तर पर कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया एवं अविलंब जांच कर रिर्पोट सौंपने के लिए डीाआरडीए निदेशक को निर्देश दिया ।
इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाने का निर्देश,प्रत्येक केन्द्र पर महिला पुलिस रहेगी तैनात*
11 फरवरी से आरंभ हो रहे इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान परीक्षा में प्रतिनियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करवाने की बात कही। बैठक के दौरान उन्होंने सभी केन्द्रों पर महिला पुलिस बल की तैनाती करने को लेकर भी निर्देश दिया ।
एसीए एवं डीएमएफटी योजना का यूसी तीन दिनों के अंदर जमा करने का दिया निर्देश
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा एसीए एवं डीएमएफटी योजना की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि योजनामद से कार्य कराए गए है लेकिन अबतक व्यय का यूसी जमा नहीं किया गया है,जिस पर उपायुक्त श्री कमर ने तीन दिनों के अंदर सभी यूसी जमा करवाने का निर्देश दिया एवं यूसी जमा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी को जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई की बात कही।
कस्तूरबा गांधी एवं आवासीय विद्यालय की पूर्ण सुरक्षा को लेकर किया निर्देशित
उपायुक्त जिशान कमर ने जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला के छह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं तीन आवासीय विद्यालय की सुरक्षा को लेकर एसडीओ,डीएसई एवं बीडीओ को निर्देशित किया। उपायुक्त श्री कमर ने एसडीओ एवं बीडीओ को दोनों आवासीय विद्यालय का अविलंब निरीक्षण करने एवं सुरक्षा को लेकर जो भी कमी कमियां है उस पर त्वरीत कार्रवाई करने की बात कही एवं विद्यालय में सुरक्षा समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिए।
10 एवं 20 तारीख को मनेगा चावल दिवस
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त जिशान कमर ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि एक भी लाभूक राशन से वंचित नहीं हो। उन्होंने जिला में 10 एवं 20 तारीख को चावल दिवस मनाने की तारीख तय की एवं डीएसओ एवं एमओ को चावल दिवस मनाने को लेकर निर्देशित किए।
गर्मी के पूर्व, पेयजल एवं बिजली व्यवस्था दूरूस्त करने का दिया निर्देश
उपायुक्त जिशान कमर ने गर्मी के पूर्व जिले के प्रत्येक गांव में पेयजल एवं बिजली सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया । श्री कमर ने पेयजल विभाग कार्यपालक अभियंता को वैसे गांव या टोला जहां पानी की सुविधा नहीं है उसे चिन्हित कर पेयजल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया एवं ग्रामीणों के द्वारा पेयजल की समस्या की सूचना पेयजल एवं स्वछता विभाग को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल नंबर अखबार में प्रकाशित करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी जिले के प्रत्येक गांव में बिजली सुविधा बहाल करने को लेकर निर्देशित किया।
धान खरीददारी को लेकर डीसीओ को किया निर्देशित
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त जिशान कमर ने जिले में धानक्रय को लेकर खोले गए केन्द्रों की जानकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी से ली एवं निर्देश दिया कि नियमानुसार धान की खरीददारी हो इसे सुनिश्चित करें। इस दौैरान उन्होंने लातेहार एवं महुआडांड़ एसडीओ को धानक्रय केन्द्र का निरीक्षण करने एवं डीसीओ से केन्द्र में अबतक क्रय किए गए धान की रिर्पोंट की जांच करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री जनसंवाद में आए मामले पर कार्रवाई का निर्देश
उपायुक्त जिशान कमर ने मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत आए मामलों पर विभागीय पदाधिकारी एवं बीडीओ एवं सीओ को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री कमर ने पेयजल स्वच्छता विभाग,आपूर्ति विभाग,पुलिस विभाग एवं बिजली विभाग में अधिक मामले लंबित रहने पर नाराजगी जतायी एवं अविलंब सभी मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया।