- मनिका के प्रखंड लेखा पदाधिकारी का एक दिन का काटा वेतन
- जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा विकसित करने के लिए कार्य योजना बना कर कार्य करने का दिया निर्देश
- कहा
स्वास्थ के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं………..अबु इमरान,उपायुक्त - सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाएं रखने की कही बात
- ए.ए.नसी पर जतायी नाराजगी,कार्य में सुधार लाने को लेकर किया निर्देशित
- सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पानी,बिजली एवं शौचालय समेत अन्य सुविधा विकसित करने की कही बात
- अल्ट्रा साउंड पर नजर बनाए रखने का दिया निर्देश
लातेहार:- समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अबु इमरान ने की। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से संचालित सभी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा किया एवं कार्य की गति को देख कर नाराजगी व्यक्त किया।
उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि संसाधन की कमी के बावजूद भी हमलोगों को ऐसा कार्य योजना बना कर कार्य करना होगा जिससे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके।
उपायुक्त श्री इमरान ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कही।
उपायुक्त श्री इमरान ने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिजली,पानी एवं शौचालय समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने सभी बच्चों को आयरन की गोली देने का निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने पाया कि प्रथम एएनसी के बाद अन्य जाँच हेतु गर्भवती महिलाओ की उपस्थिति काफी कम हो रही है जिस पर उन्होंने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,डीपीएम,
बीपीएम को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने की बात कही एवं एएनसी जांच में प्रगति करवाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में संचालित निजी अल्टासाउंड केंद्रों की नियमित जांच करने एवं नियम के तहत ही उनका संचालन हो इस पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुरक्षित प्रसव करवाने,जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु योजना,डायलीसिस,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत अन्य कई स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं सिविल सर्जन को स्वास्थ्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए प्रगति करने एवं योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ संतोष श्रीवास्तव,सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।लातेहार
नीति आयोग के मानको को पूरा करने का दिया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त अबु इमरान ने नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्धारित मानकों के तहत कार्य की भी जानकारी ली एवं सिविल सर्जन समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानको को पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रखंड लेखा पदाधिकारी को एक दिन का काटा वेतन
मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत प्रखंड लेखा पदाधिकारी का उपायुक्त अबु इमरान ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्रखंड लेखा पदाधिकारी बैठक में ससमय नहीं पहुंची थी। उपायुक्त श्री इमरान ने सभी चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय कार्य निष्पादित करने को लेकर निर्देशित किया।