रांची : आदिवासी समाज के लोग कांके क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम बोडे़या में आदिवासी समाज के लोग हरगड़ी रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति के
अनुसार बोडेया आदिवासी मसना स्थल में बोडेया के पहान विश्वकर्मा पाहन के अगुवाई
में हड़गड़ी पूजा किया गया। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मसना स्थल में
ढोल नगाड़ा मांदर के साथ मसना स्थल
पहुंचे एवं अपने अपने पूर्वजों को याद किया
जहां में तेल सिंदूर भात दाल अगरबत्ती मोमबत्ती हंडिया खैनी उड़द बरी एवं अन्य
चीजें चढ़ाया गया एवं अपने पूर्वजों से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रार्थना किया
गया सभी का घर परिवार सुख समृद्धि बनी रहे मौके पर केंद्रीय सरना समिति के
केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की उपस्थित हुए एवं उन्होंने कहा कि हरगड़ी पूजा
आदिवासी समाज की रूढ़िवादी परंपरा संस्कृति है आदिवासी समाज के लोग पुश के महीने
में अपने पूर्वजों को याद करते हैं समाज के लोग इस महीने में जहां कहीं भी हो अपने
गांव घर में इस तरह का कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए एवं अपने पूर्वजों को याद
करना चाहिए एवं उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए हमें अपनी परंपरा संस्कृति को अवगत कराना चाहिए भूलनी नही चाहिए एवं आने वाली
पीढ़ी को भी अपनी परंपरा संस्कृति से अवगत कराना चाहिए।
कार्यक्रम में
रांची जिला सरना समिति के अध्यक्ष श्री अमर तिर्की कोटवार मकल नायक रवि बिनंहा
विजय उरांव रतन उरांव परना बांडों भीमा उरांव किसुन उरांव आसमानी टोप्पो दीपक
टोप्पो निरंजन बांडों माना उरांव एवं समस्त बोडेया ग्रामवासी उपस्थित थे